मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी आशीष गुर्जर निवासी कतरोल ने पुलिस को बताया।कि अनिल गुर्जर, कल्याण सिंह एवं लवकुश गुर्जर निवासी कतरोल ने 30 अगस्त को लगभग 8:00 बजे डेरी पर दूध देने के विवाद पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें फरियादी को चोटें आई।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रविवार को लगभग 6:00 मामला दर्ज कर लिया है।