मां नर्मदा के नाभिस्थल नेमावर से करीब छह किमी दूर नर्मदा-गोनी का संगम स्थल है तुरनाल। यह पितरों के तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इसे लोकभाषा में पांच लड्डू के नाम से जाना जाता है। यहां श्राद्धपक्ष में तर्पण के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के (अंशा वतार) छटे अवतार भगवान परशुराम