लछैर के मां महाकाली के मंदिर में लगने वाले मेला रविवार को लगभग साइन 6:00 धूमधाम से संपन्न हो गया है। विधायक मयूख महर ने मेले का उद्घाटन किया। मौसम खराब होने के बाद भी भारी संख्या में लोग मां महाकाली के दर्शनों के लिए पहुंचे।मेले को लेकर सुबह से ही लोगों में विशेष उत्साह रहा। मां महाकाली का डोला चिराली से उठा। इसके बाद लछैर स्थित महाकाली मंदिर पहुंचा।