शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा पिंदोनिया में खेत पर काम कर रहे दंपती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना 18 अगस्त की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में मांगीलाल गुर्जर (40) पिता कालुसिंह और उनकी पत्नी शोरमबाई (40) पति मांगीलाल शामिल हैं।