बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के खैरादा इलाके में गुरुवार की रात सड़क पर अचानक आए गड्ढे से बचने के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक में सवार 2 युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इनका उपचार चल रहा है। घायलों का नाम फिरोज व इजहार है जो देहात कोतवाली क्षेत्र के गड़ोला गांव के रहने वाले हैं।