बेड़ो प्रखंड के ईटा पंचायत के ख़िरदा गांव में बारिश से वृद्धा फुलमनी पन्ना का कच्चा घर ढह गया। घर का सामान मलवे में दबकर बर्बाद हो गया। मलवा हटाते समय उनका बेटा बसंत पन्ना आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ और शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नी, दो बच्चों और बूढ़ी मां को छोड़ गया। कांग्रेसी नेता बुधराम बाड़ा ने आर्थिक मदद दी और मुआवज़े का आश्वासन दिलाया