मुरैना की जौरा रोड पर बांसी की पुलिया के पास आज सोमवार भीषण हादसा हो गया।दतिया जिले के चीना गांव निवासी रामप्रकाश पटवा अपनी बेटी कल्पना को बाइक से सबलगढ़ ले जा रहे थे,तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर डायल-112 पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया,जहाँ इलाज जारी है।पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।