जिला कुल्लू में लगातार हो रही वारिश से लोगों जा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ऐसे में जहां नदी नाले उफान पर है वहीं पहाड़ियों से भूस्खलन का दौर जारी है आज मंगलवार को करीब शाम छः बजे रामशिला भेखली रोड़ पर भारी भूस्खलन होने से चिढ़ के पेड़ और बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई जिससे लोगों के घरों को भी खतरा बना हुआ है और प्रशासन ने घरों को खाली कर दिया है