श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में अर्गाघाट रोड स्थित जिला नियोजनालय में शनिवार को 3 बजे तक तृतीय 'भर्ती कैम्प" का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो० इमरान फारूकी के द्वारा स्वागत भाषण के साथ भर्ती कैम्प का आगाज किया गया। भर्ती कैम्प में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।