रविवार की सुबह धान के खेतों में निकाई-गुड़ाई करने के लिए कुसमा गांव से आधा दर्जन महिलाएं नगरी की ओर आ रही थी। इस दौरान सिउलीबोना गांव में ग्रामीणों के साथ महिलाओं की झड़प हो गई। झड़प के बाद रविवार को दोपहर 3:00 बजे महिलाएं कुंडहित थाना पहुंची महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों द्वारा सिउल