कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बुरुहातू मे रविवार की रात मे एक व्यक्ति ने 60 वर्षीय एक महिला हीरामनी तोपनो को डंडे से मारकर जख्मी किया।वहीं रातभर घर के बाहर अकेले पड़ी हुई थी।वहीं आज सोमवार की सुबह मे ग्रामीणो ने देखा और कामडारा पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज के लिये बसिया अस्पताल भेजा।लेकिन उसे गुमला रेफर कर दी गई।