भारतीय जनता पार्टी डोमचांच ग्रामीण मंडल के मसनोडीह शक्ति केंद्र स्थित पचगावां छठ तालाब के समीप नमो वन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को 3 बजे किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनुप जोशी एवं मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में करीब 200 फलदार पौधे लगाए गए। इनमें आम, अमरूद, जामुन, आंवला, कटहल सहित कई उपयोगी पेड़ शामिल थे।