पन्ना जिला की विभिन्न तहसील क्षेत्र से जुड़े धर्म प्रेमी बंधु जो हर वर्ष लंबी पदयात्रा पन्ना जुगल किशोर धाम से आगे रवाना करते हैं इस बार गत वर्षों की भांति तकरीबन 40 सदस्यों एक जुट होकर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान जुगल किशोर की सेवा पूजा करके अपनी पदयात्रा चित्रकूट कामतानाथ धाम के लिए रवाना की है।