पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पंचायत हरनोटा के ज्योर में बीती रात चोरो ने चोरी को अंजाम देते हुए एक घर से गहने व नगदी चुरा ली है. इसी बिषय पर बुधवार करीब 12 बजे जानकारी देते हुए घर के मुखिया बंसी लाल ने बताया बीती रात चोरो ने उनके घर से तीन तोले सोने व तीस तोले चांदी के गहने चुरा लिए हैं जबकि ऑपरेशन के लिए रखे हुए 50 हजार रु भी चोरो द्वारा चुरा लिया गया है.