खबर आज 23 अगस्त दोपहर 1:00 बजे की है जहां पर आज लगभग दोपहर 1:00 बजे पलारी के शुभम के मार्ट के पास हरिनभट्ठा निवासी अरविंद बघेल उम्र लगभग 26 वर्ष ग्राम हरिनभट्ठा निवासी जो बताया कि वह रायपुर रोड की ओर से बलौदाबाजार पलारी की ओर आ रहा था। तभी अचानक व अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया, जिससे उसके सिर पर चोट आई है,घटना के बाद आसपास राहगीरों ने उसे पलारी सामुदाय