रजौन थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास भागलपुर मंदारहिल रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से खैरा वार्ड नंबर 12 के स्वच्छता कर्मी की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार खैरा वार्ड नंबर 12 के सुबित दास स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्यरत है । घटना बुधवार संध्या करीब 6:00 बजे सामने आया है।