लोहरदगा में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद ﷺ की आमद की खुशी में लोहरदगा जिले के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पूरे जोशो-खरोश और अक़ीदत के साथ मनाया गया। अहले सुबह परचमकुशाई की रस्म अदायगी के बाद जब जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला, तो हर गली-कूचा, हर चौक-चौराहा "नारे तकबीर" और "मरहबा या मुस्तफा" की सदाओं से गूंज उठा। लोहरदगा के हिरही, कैमो महुवा