रविवार की शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर सोमवार को दिन भर रुक-रुक कर जारी रहा। बारिश के चलते कैथी एवं बांकी में रिहायशी मकान ढह गए। लगातार बारिश होने से धान किसान खुश हैं। रविवार को मौसम ने अचानक फिर पलटी मारी। दिनभर रही उमस के बाद देर रात झमाझम बारिश होने से सब कुछ तरबतर हो गया। इसके बाद सोमवार को सुबह से दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे मौ