बुधवार को 6 बजे भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उषा बिरला ने मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील बिट्टू द्वारा अनुराग ठाकुर पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए झूठे आरोपों का सहारा ले रही है, जबकि अनुराग ठाकुर ने प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए हैं।