पानीपत जिले में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को मतलौडा स्थित अपने कार्यालय पर हरियाणा गोशाला महासंघ को अपने निजी कोष से एक बोलेरो गाड़ी झंडी दिखाकर सौंपी। इस अवसर पर हरियाणा गोशाला संघ के प्रधान जगदीश सिंह मलिक, हरको बैंक के अध्यक्ष अनिल पंवार, राजरूप पन्नू, कुलबीर खर्ब सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।