खबर तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर चौकी के कस्बे के पास की है, जहां पर गयासपुर से सकतपुर के लिए जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य के लिए लगाया गया गोसाईगंज विधायक अभय सिंह का शिलापट्ट 2 दिन पहले टूटा हुआ लोगों को दिखाई दिया था, चौकी प्रभारी को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी देखरेख में पुनः शिलापट्ट को बनवा दिया, परंतु दूसरे दिन फिर टूटा हुआ लोगों को दिखाई दिया।