रायगढ़, 23 अगस्त 2025: घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे लाइन से कॉपर वायर चोरी करने वाले संगठित गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1900 मीटर से अधिक कॉपर वायर, कैटनरी, कांटेक्ट तार, क्लिप, पिन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिनकी कीमत 88 हजार रुपये से अधिक है। पुलिस कार्रवाई से तीन चोरी के मामलों (अपराध क्रमांक 183/2025, 191/2025, 202/2025) का खुलासा