अशोकनगर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सुबह से ही गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जा रही है। सुबह कलेक्टर आदित्य सिंह ने विधिवत पूजन कर प्रतिमा विसर्जन कीं। इसके बाद से छोटी-छोटी मूर्तियां विसर्जित का सिलसिला शुरू हुआ। शाम के समय से बड़ी मुर्तियां पहुंचने लगी है। श्रद्धालु रंग गुलाल उड़ाते हुए ढोल धमाके के साथ पहुंच। तुलसी सरोवर तालाब की छरार में मूर्ति विसर्जन की।