भीषण बाढ़ से केशोपुर पैक्स में भारी क्षति, गोदाम और मशीनें डूबकर हुई बर्बाद।एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पैक्स इस बार की बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित स्थलों में से एक बन गया है। तेज बहाव और लगातार जलस्तर बढ़ने से पैक्स परिसर पूरी तरह झील में तब्दील हो गया है, जिससे पैक्स को अपार क्षति पहुंची