सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पेपर मिल रोड चौकी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिकअप गाड़ी में हड्डियों से भरी खेप पकड़ी गई। हिन्दू संगठनों को गोमांस ले जाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को रोक लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।