सोमवार की रात्रि करीब 12 बजे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सतभैया दियारा में वज्रपात से तीन की मौत और 5 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर के अब्बू महमदपुर न्यू बाईपास के किसान रामनगर दियारा के सात भैया गांव में गेहूं की दमाही कर रहे थे इसी दौरान तेज बारिश के साथ बज्रपात हुआ जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 5 अन्य घायलों का इलाज जारी है।