फसलों पर आढ़त बढ़ाने की मांग को लेकर अंबाला के मार्किट कमेटी दफ्तर में आढ़तियों ने 2 घंटे धरना दिया। आढ़तियों का कहना है कि वे 5 अप्रैल तक गेहूं की खरीद नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार से सभी फसलों पर ढाई फीसदी कमीशन देने व गेहूं, धान की आढ़त में बढ़ोतरी करने की मांग की।