घाटाबिल्लौद के पास एक आदिवासी महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।आपको बता दें कि मंगलवार सुबह 10:00 धार जिले के महू- नीमच मार्ग पर घाटाबिल्लौद के पास एक आदिवासी महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया, दरअसल यह महिला सुशीला बाई और इसका पति धन सिंह इंदौर में मजदूरी करते हैं।