हिंडौन सनेट गांव स्थित गंभीर नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। बुधवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को मृतक ललित महावर उमृ (13) साल कक्षा 8 वी मे अध्यनरत था ललित अपने दोस्त राहुल के साथ गंभीर नदी में नहाने गया था।नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। मंगलवार शाम 5 बजे स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।