जनपद कासगंज के अमापुर थाना क्षेत्र के यदगारपुर गांव से चोर रात में तीन भैंस चुरा ले गए ,सुबह जब भैंस मालिक को पता चला तो भैंस मालिक के होश उड़ गए, तीनो भैंस की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर की बताई जा रही है,एक ग्रामीण ने आज सोमवार को एक बजे यह जानकारी मीडिया की दी है।