ब्यावर में तैनात ट्रैफिक पुलिस जवान मंगल सिंह ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है, वे रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों और बैगों पर रेडियम पट्टी लगा रहे हैं, मंगल सिंह अपनी नियमित ट्रैफिक ड्यूटी के साथ-साथ यह सेवा कार्य कर रहे हैं, उनका मानना है कि रात में वाहन चालकों को दूर से स्पष्ट दिखाई नहीं देता।