कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर नाराज़गी जताई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लंबे समय से सड़कें टूटी पड़ी हैं, गली-मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है और नालियों की सफाई समय पर नहीं की जाती। साथ ही, बिजली और पानी की सप्लाई में बार-बार रुकावट आने से आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है।