साधना नगर क्षेत्र की का लंद रोड की रहने वाली वाली विवाहिता खुशबू पुत्री समून को मेरठ स्थित उसकी ससुराल के लोगों ने बाइक न मिलने से नाराज होकर उसके साथ मारपीट और घर से निकाल दिया, पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिसको लेकर पीड़िता थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की।