पुजारी रोहित नाथ का आरोप है कि पिछले मंगलवार की शाम उनके ऊपर मंदिर में घुसकर हमला किया गया उनको जन से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने सात नामजद 20 अज्ञात पर बलवा,हत्या का प्रयास डकैती की धारा में केस दर्ज किया । दो लोगो का चलान साधारण रूप से करके पल्ला झाड़ लिया। पुलिस सुरक्षा भी हटा लिया उनकी जान को खतरा है। महराज जी से दर्द अपना दर्द कहेंगे।