सदर तहसील के ब्लॉक,राही के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा राही में स्थित,खाद गोदाम में,रविवार को कई दिनों बाद पहुंची,खाद को लेने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमङ पड़ी कई दिनों से,खाद की किल्लत को लेकर मारामारी चल रही थी।जिसकी वजह से किसानों की फसलों का,नुकसान हो रहा था सचिव ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में,खाद यहां पहुंच चुकी है।सभी किसानों को खाद दिया जा रहा है।