पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस चौकी बास ने ट्रक चालक से रुपए लूटने मामले में आरोपी कपिल पुत्र अशोक निवासी डडेरी, अक्षय पुत्र मुकेश, जय विश्वास पुत्र जय भगवान निवासी मुंढाल खुर्द व आदर्श पुत्र मंगल निवासी सोरखी को गिरफ्तार किया गया है