ग्राम अमलाली निवासी किसान कमल पिता राधेश्याम अवास्या की गर्भवती गाय का वन्यजीव तेंदुए द्वारा शिकार किया गया है। वहीं इस मामले की सुचना वन विभाग को देना बताया गया है। दरअसल यह पुरा मामला ग्राम अमलाली का है जहां पर वन्यजीव तेंदुए के द्वारा एक गाय का शिकार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है, गाय की वन्यजीव के कारण हुई मौत से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।