लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। मिली जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश पीड़ित महिला का पर्स छीनकर बीते दिन फरार हो गए थे। पर्स में 3500 रुपये नकद और कीमती जेवरात थे। सरेराह हुई इस लूट से इलाके में सनसनी फैल गई।