लोहरदगा तिवारी दुरा निवासी सुनीता देवी का कच्चा मकान 5 से 6 दिन पहले लगातार बारिश के कारण गिर गया था। इस घटना में घर के भीतर रखा सारा सामान नष्ट हो गया। बेघर हुए परिवार ने बुधवार शाम करीब 3:30 बजे लोहरदगा सदर अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपकर मुआवजा दिलाने की मांग की। परिवार का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से दीवारें कमजोर पड़ गई थीं।