हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमही गांव निवासी मिथिलेश चंद्रवंशी (55 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह वह अपने बेटे के साथ बाइक से मेदिनीनगर से घर लौट रहे थे। इसी बीच छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम के पास किसी कार्यवश बाइक से उतरे ही थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।