शामगढ़ तहसील के कुरावन में पहुंचे विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा गरबे में शिरकत की। गत रात्रि को पहुंचे उनके द्वारा पहुंचकर माता जी की आरती की गई। आरती के पश्चात विधायक हरदीप सिंह डंग के द्वारा गांव की बच्चीयो के साथ मिलकर माता के भजन गाए गए। यह भजन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दिखाई दिए भजन गाते हुए विधायक हरदीप सिंह डंग के द्वारा कुरावन असावती पहुंचे।