गुरारू प्रखंड क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को सुबह 10 बजे से बंद का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री को गाली देने और महिलाओं के सम्मान को आहत करने के विरोध में यह बंद बुलाया गया था। बंद का असर बाजार और प्रखंड मुख्यालय में आंशिक रूप से देखा गया। कुछ दुकानें और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे, जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखीं।