राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने रविवार को 6 बजे शिमला मे कहा कि चम्बा चार दिन भारी आपदा आई।जिसमें काफी नुकसान हुआ और जिला प्रशासन सोया रहा और कोई भी मदद मणिमहेश यात्रा में फसे यात्रियों की मदद की । प्रदेश में आपदा आई और मुखिया बिहार में मस्त थे। अब मंत्री भरमौर जा रहे है लेकिन कोई मदद नही कर पाए है । लोग वहां अभी भी फसे हुए है।