डंडई थाना क्षेत्र के बैलाझखड़ा गांव निवासी हैसियत अंसारी, जो दोनों आंखों से देखने में असमर्थ हैं, इस समय अपने छह वर्षीय बेटे नवाजिश राजा की बीमारी को लेकर गहरे संकट में हैं। परिवार गरीबी और लाचारी की मार झेल रहा है, ऐसे में मासूम की जिंदगी बचाना अब पूरे समाज की जिम्मेदारी बन गई है। नवाजिश को पेशाब की नली में गंभीर समस्या हो गई है। डॉक्टरों ने बताया है कि..