थाना कोतवाली भिनगा मे आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व एसडीएम भिनगा के द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों व DJ संचालको संग बैठक हुई। जहाँ पर संबंधित से कोई नई परम्परा न चलायी जाये बताया गया।सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।साथ ही अफवाहों से बचने की सभी से अपील की गई।