दीपका क्षेत्र में कार्यरत जय अम्बे कंपनी के जनरल मैनेजर और कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कंपनी के कुछ ड्राइवरों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ड्राइवरों का कहना है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा धमकाने जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। इस संबंध में उन्होंने दीपका थाना एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के मुख्य महाप्रबंधक को लिखित शिकायत सौंपी है।