मरवाही वन मंडल में एक नर हाथी पिछले 24 घंटों से उत्पात मचा रहा है। अपने साथी से बिछड़ने के कारण गुस्से में आए हाथी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके साथ ही किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। वनविभाग ने रविवार शाम लगभग 6 बजे बताया कि प्रभावित किसानों को शासन के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। वन विभाग ने हाथी की गतिविधि पर नजर बनाया हुआ है।