गांव घांघू में शहीद हवलदार लखुसिंह राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को पुस्तकालय का लोकार्पण हुआ। दानदाता सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक (पशुपालन) प्रभूदयाल बरवड़ की ओर से निर्मित इस पुस्तकालय का लोकार्पण विधायक हरलाल सहारण ने किया। पीआरओ की ओर से शाम पांच बजे जारी प्रेस नोट के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विमला देवी ने की।