घाटकोटरा में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाया। जहां ग्राम घाट कोटरा निवासी राजू पांचाल पुत्र वृंदावन का कच्चा मकान शनिवार की शाम 3 बजे अचानक भरभरा कर गिर गया।इस हादसे में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए, लेकिन घर का सारा सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। वहीं मकान के पास खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।बारिश के इस कहर ने गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया है,।