सुजानगढ़। निकटवर्ती गांव जोगलिया में सीलन के कारण दीवार ढहने पर उसके नीचे दबने मां बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव जोगलिया की मेघवाल बस्ती में रहने वाले लिछमणराम पुत्र परसाराम मेघवाल का परिवार सोमवार की रात खाना खाकर अपने घर के खुले चौक में सो रहा था। लिछमण राम अपनी चारपाई पर व उसकी पत्नी संतोष व बेटा मनमोहन घर की दीवार के पास चारपाई पर सो रहे थे।